खुले में शौच मुक्त ग्राम पहुंचे अपर मुख्य सचिव श्री राउत

राजनांदगांव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एमके राउत ने आज विकासखंड राजनांदगांव के खुले में शौचमुक्त ग्राम सेम्हरादैहान पहुंचकर ग्रामीणों का उत्साह वर्धन किया। अपर मुख्य सचिव श्री एमके राउत, कलेक्टर श्री मुकेश बंसल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक पी संगीता तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों के ग्राम सेम्हरा दैहान पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
अपर मुख्य सचिव श्री राउत ने ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने घरों में बनाये गये शौचालयों का निरीक्षण कर ग्रामवासियों की प्रशंसा की। इस दौरान श्री राउत ने गौर सिंह राजपूत, अमर सिंह राजपूत एवं गणेश राजपूत के घरों में पहुंचकर शौचालयों का निरीक्षण किया। ग्राम वासियों ने बताया कि छŸाीसगढ़ के महान विभूति सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह का गृह ग्राम सेम्हरादैहान खुले में शौचमुक्त हो गया है। सेम्हरा दैहान खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) होने वाला राजनांदगांव विकासखंड का पहला ग्राम है। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डुमरडीह कला ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम सेम्हरादैहान के सभी 64 घरों में ग्रामीणों ने अपने स्वयं के खर्चे से शौचालय बनवाया है। ग्रामीणों ने बताया कि 6 नवम्बर को ग्रामवासियों ने गांव को खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प लिया और 20 नवम्बर तक सभी घरों में शौचालय बन कर तैयार हो गया। ग्रामीण शौचालय का इस्तेमाल करने लगे हैं। ग्रामीणों ने खुले में शौच जाने पर दंड का प्रावधान भी किया है। ग्रामीणों ने अपने घरों में स्वच्छता बैंक में साफ-सफाई के लिए पैसा इकट्ठा करने गुल्लक रखा है। ग्रामीणों ने गांव की साफ-सफाई के लिए सामूहित स्वच्छता बचत बैंक भी बनाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

gggg