जशपुर से तरुण प्रकाश की रिपोर्ट
वाहनो की सघन चेकिंग
क्रिसमस ओर नया साल पर शान्ति व्वयवस्था कायम रह ऱखने मुहिम तेज..
जशपुर मे मासूम यशराज की हत्या के विरोध मे होने वाला आंदोलन तो अब शान्त हो गया है लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है ,,13 वर्षीय यशराज की हत्या के बाद से जशपुर मे लगातार तनाव बना हुआ है| इस तनाव और क्रिसमस को मद्देनज़र जशपुर पुलिश ने लायन आर्डर कंट्रोल करने की दिशा मे काम करना तेजी से शुरु कर दिया है,, ताकि नए साल और क्रिसमस पर किसी तरह की कोई घटना न हो सके।
ऐतिहातन पुलिस जगह जगह वाहनो की जॉच शुरु कर दी है,, हर चौक चौरहों पर पुलिस वाहनो की जाच मे जुटी है मोटरसाइकल ,जीप बोलेरों समेत बस तक की जाच की जा रही है और बगेर नंबरो वाले वॉहनो पर भी उनकी जॉच भी की जा रही है,, साथ ही गाड़ियो के कागजात की भी जॉच की जा रही है जशपुर मे आने जाने वाले वाहनो की भी कड़ाई से जांच की जा रही है पुलिश ने गस्त के लिए भी कई पार्टियां बनाई है ,,जो जशपुर सहर के अलावा आसपास के इलाको मे भी गस्त लगा रहाई है जशपुर मे आने वाले सभी रास्तो मे पर पुलिस की बेरिकेटिन की गई है ओर गाड़ियो को चेकिंग की जा रही है ,, मोटरसाईकिल पर तीन सवारी लेकर चलने वाले लोगो पर भी पुलिस ने कारवाही शुरु कर दी है।
इसी तारतम्य मे पुलिस ने जशपुर के बस स्टॉप पर बसो की भी जांच करने शुरु कर दी है,, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और सरगुजा के शंकरगढ क्षेत्र मे पकडे गए नक्सलियो की वजह से पुलिस ने डॉग की भी मदद ली है,, ओर आने जाने वाली बसो की भी जॉच की जा रही है साथ ही संदिग्ध नज़र आने वाले सवारियो के समान की भी सघन जांच चेकिंग की जा रही है।
एस पी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया की क्रिसमस का त्यौहार जिस पर बाहर से भी कई लोग आते है ओर उनके कई असामाजिक तत्वो का भी आना जाना लगा रहता है ओर वो भी इस मोके का फाइदा उठाते है उसी को मधेनजर रखते हुवे बाहर से आनेवाले लोगो सामानो की ओर बसो मे लदे समान कीँ जॉच की जा रही है ओर खासकर तीन सवारी वाहनो की कड़ाई से हम जॉच कर रहे है ओर बिना नंबरो की गाड़ियो पर भी हम कार्यवाही कर रहे है ताकि क्रिसमस ओर नया साल पर सन्ति व्वयवस्था कायम रहे |