कोयला नगरी में क्या कहा अजीत जोगी ने..!

कोरिया
चिरमिरी से ए खान 
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, व jcc(j)के संस्थापक अजीत जोगी जी का आज चिरमिरी ज़िला कोरिया मे आगमन हुआ, चिरमिरी की जनता को संबोधित करते हुए अजीत जोगी जी ने कहा की चिरमिरी जो की कोयला के लिए देश भर मे मशहूर है। आज ऊपेक्षा के कारण वीरान होती चली जा रही। यहाँ के युवाओ के साथ जो सरकार ने छल कपट किया वो दुर्भग्यपूर्ण है। प्रदेश मे अगर हमारी सरकार आती है। तो प्रत्येक जरूरतमंद भाई बहनों को 35 किलो चावल फिर से देगी। वही अपने बात को अपने अंदाज़ मे कह कर प्रधानमंत्री और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री, और क्षेत्रिय विधयाक पर जम कर चुटकी ली, साथ ही कहा की सरकार लबरा गिरी अब नोट की तरह बंद करे जनता के विश्वास को छलना बंद करे। जनता ने उन्हें काम करने के लिए वोट दिया था। वो तो अब जोकर बना कर गरीबो का मज़ाक उड़ाते फिर रहे। सभा को संबोधित करते हुए इंद्रजीत छाबड़ा (लाटू)  प्रदेश सरकार पर जम कर बरषे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो विस्वाश घात चिरमिरी और कोरिया जिले वासियो के साथ किया है। आने वाले चुनाव मे अब जनता ही इसका फैसला करेगी। वही पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने अपने आक्रमक अंदाज़ मे कहा कि क्या एसा कोई पिता अपने बच्चो के साथ करता है? राजा पिता के सामान होता है। और अगर राजा झूट बोले लगे तो जनता बिचारी कहाँ जाये