अंबिकापुर नई तकनीक, नए संसाधन व नए अवसर उपलब्ध कराकर खेती को और लाभकारी बनाने के संकल्प के साथ नईदुनिया के दो दिवसीय किसान मेले का समापन गुरूवार को हो गया. समापन अवसर पर विधायक चिंतामणि महाराज, कलेक्टर किरण कौशल, राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के डीन डा. आरके मिश्रा, उप संचालक कृषि एमके चौहान, उद्यान विभाग के उप संचालक अजय सिंह कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने विभागीय और नईदुनिया के सहयोगी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. कृषि के क्षेत्र में सरगुजा के बढ़ते कदमों और परंपरागत खेती को उन्नत तकनीक से जोड़कर किसानों की आय व्रद्धी के लिए किए जा रहे प्रयासों को सामने लाने
नईदुनिया की पहल की जमकर सराहना की.
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी गुड्डू ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता हेमंत तिवारी, युवा वैज्ञानिक डा. प्रशांत शर्मा, कमलेश सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र सोनी, वेदांत तिवारी, अंजनी दुबे, उद्यान विभाग के श्री दिनकर, कृषि महाविद्यालय के श्री रवि सहित आयोजन व्यवस्था में नईदुनिया के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, नईदुनिया सरगुजा मार्केटिंग इंचार्ज विमलेश त्रिपाठी, संपादकीय विभाग के प्रमुख मनोज गुप्ता, अनंगपाल दीक्षित, असीम सेनगुप्ता, गिरजा ठाकुर, गोपाल दुबे, मो. दानिश एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
मेले में नई दुनिया के सहयोगी
किसान मेले के आयोजन में प्रशासन के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने सहभागिता दर्ज कराई. कृषि विभाग, रेशम विभाग, उद्यान विभाग ने स्टालों के माध्यम से विभागीय गतिविधियों से किसानों व आमजनों को अवगत कराने का सफल प्रयास किया. इनके अलावा आयोजन में नईदुनिया के साथ महामाया होंडा, लक्ष्मी बजाज, श्रीराम टीवीएस, पवन बीज भंडार, विभुती आटो एंड एग्रो, भारतीय स्टेट बैंक, श्री लक्ष्मी बोरवेल्स, इंड¨ फार्म, शास्त्री आटो मोबाइल्स, मोयना एग्र¨, ओएसआर एसोसिएट्स, बाबा दुर्गानाथ ट्रेक्टर्स, स्वराज ट्रेक्टर्स, पवन बीज भंडार, माता राजरानी मेमोरियल हास्पीटल, जीवन ज्य¨ति हास्पीटल, आक्सीहेवन ने अपने-अपने स्टाल लगाए. मीडिया पार्टनर की भूमिका ‘फटाफट न्यूज‘ ने निभाई. नगर निगम की ओर से भी सहयोग प्राप्त हुआ.
किसानों की मेहनत का हुआ सम्मान
नईदुनिया के किसान मेला के मंच से बतौली विकासखंड के ग्राम माजा निवासी प्रगतिशील कृषक अनुज राम पैकरा पिता भगत राम पैकरा, उमापुर निवासी महेश्वर पिता ब¨धसाय तथा माजा निवासी बालेश्वर सिंह का अतिथियों ने सम्मान किया. अनुज राम पैकरा ने केंचुआ खाद से जैविक तरीके से जीराफूल धान के उत्पादन में सफलता हासिल की है. उमापुर के कृषक महेश्वर के प्रयासों से इस ग्राम के किसानों क¨ जैविक खेती से ज¨ड़ने में कृषि विभाग सफल हुआ है. बालेश्वर सिंह ध्से किसान हैं, जिन्होंने जैविक खेती क¨ बढ़ावा देने के लिए अपने यहां तीन कलस्टरों में 150 किसानों सहित अपने गांव व खेतों क¨ पूर्ण रूप से जैविक खेती में परिवर्तित कर दिया है.
किसानों में नई उम्मीद जगाई नईदुनिया ने-
किसानों को नई तकनीक, नए संसाधन व नए अवसरों से परिचित करा आय उपार्जक गतिविधियों से जोड़ ज्यादा लाभ कमाने के लिए किसानों क¨ प्रेरित करने नईदुनिया द्वारा आय¨जित किसान मेला की जमकर सराहना हुई. विधायक चिंतामणि महाराज, कलेक्टर किरण कौशल, राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिला उपाद्यक्ष अंबिकेश केशरी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा सहित अन्य अतिथियो ने कहा कि नईदुनिया के इस आयोजन ने निश्चित रूप से किसानो में एक नई उम्मीद जगाई है. ऐसे ईमानदार प्रयासों से किसानों को उन्नत खेती और नई तकनीक की जानकारी मिल सकेगी और वे खेती को ज्यादा लाभकारी बनाने की दिशा में स्वयं के पैरों पर खड़ा हो सकेंगे.