करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत

Workers killed by electric shock
Workers killed by electric shock
कोरबा
आज सुबह इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित एक कंपनी में नियोजित मिस्त्री की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिस्त्री की मौत के बाद श्रमिकों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं हंगामे के मद्देनजर फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री बंद कर मौके से नदारद हो गया।
जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शांतिनगर में नरसिंह चौहान पिता शालेराम चौहान 40 वर्ष निवास करता था। जो पेशे से राजमिस्त्री था। वर्तमान में नरसिंह चौहान बालको थाना अंतर्गत इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित कागज फैक्ट्री में काम कर रहा था। आज सुबह 9 बजे नरसिंह ईंट जोड़ाई का काम कर रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से आहत हो गया। सहकर्मियों द्वारा उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नरसिंह की मौत के बाद श्रमिकों ने कुछ देर तक हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए संचालक फैक्ट्री बंद कर वहां से फरार हो गया। फिलहाल मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।