अम्बिकापुर। जिले के उदयपुर जनपद सभाकक्ष में नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों तथा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने शपथ लिया। जनपद के अन्य सदस्यों सज्जू सिंह पैकरा, सरिता महंत, शांति बाई राजवाड़े, योगेंद्र कुमार, दिनेश कुमार पैकरा, संजुलता गुप्ता, रैमुनिया करियाम, मीना श्याम, सरस्वती सिंह, कुन्तला खांडेकर एवं सुमित्रा सिंह ने भी सत्य एवं निष्ठा से कार्य करने एवं दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, डीपी सिंह, जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ ओमप्रकाश सिंह, युवक कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख प्रकाश सोनी, कुंजल राजवाड़े, बंशी गुप्ता, प्रभु नारायण, पदुम, सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पंच गण व अन्य गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण पश्चात नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह और उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने अपने कक्ष में जाकर स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों का आभार प्रकट करते हुए दी हुई, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का वादा किया। साथ ही सभी लोगों को साथ में लेकर उदयपुर के विकास के लिए कार्य करने तथा उपस्थित वरिष्ठ जनों से नियमित सलाह एवं उनके मार्गदर्शन में कार्यों को करने की बात भी कही गई है।