अमृत दूध योजना बनी जहर..NSUI ने जलाया CM का पुतला…

अम्बिकापुर

बीजापुर में अमृत दूध के पीने से 2 बच्चों की मौत तथा अन्य स्थानों पर भी अमृत दूध के पीने से बच्चों की स्थिति गंभीर होने के मामले को लेकर युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय संगम चौक पर मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह का पुतला दहन करते हुए, मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के इस्तिफे की मांग की गई। इस अवसर पर अजय सिंह, आलोक सिंह, जाहिद खान, दिलीप मिंज, मिन्कु शुक्ला, सतीश बारी, हिमांश जायसवाल, अविनेन्द्र सिंह, विष्णु सिंहदेव, पंकज सिंह, अपसर अली, प्रकाश दास महंत, प्रकाश शर्मा, विकास कन्नोजिया, ऋषभ, आशीष वर्मा, कुश पाण्डेय, सिमान्त मेहता, राहुल, विक्की शुक्ला सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरतलब है की छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकान्छी अमृत दूध योजना में विपक्षी दल जहा विरोध के मूड में आ गया है वही बीजापुर में इस दूध छात्रो की मौत और सूरजपुर के प्रेमनगर में दूध पीने से बच्चो के बीमार होने के बाद एन एस यु आई ने मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया है, शहर के संगम चौक में एन एस य आई कार्यकर्ताओं ने आंगनबाडी में परोसे जाने वाले अमृत दूध योजना की शुद्धता पर सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन नारेबाजी करते हुए रमण सिंह व महिला बाल विकाश मंत्री के स्तीफे की मांग की है,