कार चलाते समय आई झपकी…… आंख खुली तो छिन गई दोनो मासूम की जिंदगी

गाड़ी रोड से उड़कर 15 फिट दूर पेड़ से टकराई
दतिमा मोड़ (आयुष जायसवाल) – शुक्रवार तड़के लगभग 4:00 बजे बतौली अपने रिस्तेदार के शादी से लौट रहे ग्राम अघिना सलका के गुप्ता परिवार की कार अचानक नींद की झपकी आ जाने से रोड से 15 फिट दूर जा गिरी और नीचे गिरकर पेड से टकरा गई , जिससे 2 बच्चो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और  4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है ।
जानकारी के अनुसार अघिना सलका के बस स्टैंड स्थित विजय स्वीट्स के संचालक विजय गुप्ता अपने परिवार के ही अमित गुप्ता के कार क्रमाक CG15 B6725 से अपने परिवार के साथ ग्राम बात बतौली अपने रिस्तेदार के यहा शादी समारोह से वापस आ रहे थे…  जिसमे विजय गुप्ता की धर्मपत्नी शर्मिला गुप्ता व उनके दो बच्चे नमन गुप्ता 8 वर्ष व सोनू गुप्ता 6 वर्ष एवं वाहन मालिक अमित गुप्ता की माता पार्वती गुप्ता भी साथ में थे , शादी समारोह निपटाकर वापस लौटते वक्त तड़के चार बजे अंबिकापुर – दतिमा मार्ग में राई जंगल में अचानक कार चालक अमित गुप्ता को  झपकी आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया व कार हवा में लहराते हुए रोड से 15 फिट दूर जंगल के बड़े पेड़ से जा टकराई  , टक्कर इतनी भयावह थी की सामने के पूरे परखच्चे उड़ गए साथ ही ड्राइवर के बगल शीट में बैठे विजय गुप्ता के दोनों पुत्र नमन गुप्ता 8 वर्ष व सोनू गुप्ता 5 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व वाहन में सवार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए …. चुकी रात के अँधरे में घटना होने के कारण रोड में चलने वाले लोगो को कार दिखाई नही पड़ी और अचेत पड़े विजय गुप्ता द्वारा अपने घर में जानकारी दी तब जाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया व घायलों को ले जाते वक्त ही 2 बच्चो की मौत गई,,,  साथ ही बांकि घायलों की स्थिती गम्भीर होने के कारण उन्हें अम्बिकापुर जिला जिला अस्पताल से जीवन ज्योति में रेफर कर दिया गया है , इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गुप्ता परिवार के साथ साथ पूरे सलका में शोक व्याप्त है…  बरहाल घटना की सुचना मिलते ही करंजी पुलिस ने मौके पर पहुच कर मार्ग कायम कर लिया है व आगे की विवेचना कर रही है
अभिशाप बन गया है राई जंगल व राई टर्निग सैकड़ो समा गए मौत के गाल में – करंजी चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम राई में स्थित राई जंगल व राई टर्निग में सैकड़ों जाने जा चुकी है राई जंगल में व राई टर्निग में प्रशासन की अनदेखी कहें या कोई अंधविश्वास जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है जिससे सालों से लगभग आज तक सैकड़ों लोगों ने अपना जान गवा दिया है सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इतने हादसे होने के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार से कोई बेहतर पहल नहीं की है,