माउंटेन मैन राहुल को मिला नेशनल गौरव अवार्ड 

अम्बिकापुर

Random Image

छत्तीशगढ़ के एकमात्र इंटरनेशनल पर्वतारोही राहुल गुप्ता को साहसिक खेलो पर्वतारोहण केटेगरी में 5 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक भव्य समारोह में राष्टीय स्तर का “नेशनल गौरव अवार्ड (2016) का खिताब मिला है उल्लेखनीय है कि छत्तीशगढ़ राज्य के इस युवा पर्वतारोही को ये सम्मान उनके पर्वतारोहण के क्षेत्र में किये गए बहुमूल्य योगदान पर दिया गया है। 22 वर्ष के राहुल गुप्ता भारत देश के एकलौते पर्वतारोही है जिन्होंने इस सम्मान के पूर्व देश व विदेशो की विख्यात 12 पर्वत चोटियों पर चढाई संपन्न कर चुके है।

गौरतलब है की राहुल को इस सम्मान के पूर्व मे वर्ष 2015 मे दिल्ली गौरव अवार्ड, वर्ष 2016 में शहीद भगत सिंह नेशनल ब्रेवरीअवार्ड मिल चुका है इतना ही नहीं राहुल गुप्ता का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स मे भी दर्ज है। बहरहाल छतीसगढ़ के सरगुजा जैसी जगह में रहने वाले राहुल गुप्ता ने अपने प्रयासों ने जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, और इन खिताबो को हासिल कर अपने लिए भी नए कीर्तिमान स्थापित किये है।