इंद्रेश कुमार ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्वयंसेवकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए यह बात कही. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर से कई बार पश्चिमी संस्कृति को अपनाए जाने को लेकर विवादित बयान दिए हैं। एक बार फिर संघ के नेता इंद्रेश कुमार पश्चिमी सभ्यता पर बयान देकर आलोचनाओं में घिर गए हैं। उन्होंने कहा, भारत में तीन तलाक और रेप की जिम्मेदार ये पश्चिमी सभ्यता है।
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं पर बढ़ती हिंसा और नाजायज बच्चों के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार है। भारत में प्रेम पवित्र है, लेकिन इसे पश्चिमी संस्कृति ने कर्मशियल बना दिया है। एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कुमार ने कहा, भारत में प्रमे को हमेशा पवित्र माना गया है। कृष्ण राधा, हीर रांझा और लैला मजनू हैं। लेकिन पश्तिमी संस्कृति के प्रभाव में आकर इन प्रेम कहानियों का वाणिज्यीकरण हो गया है।