हैलो नहीं अब ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे सरकारी कर्मचारी, आदेश जारी

FatafatNews Desk: महाराष्ट्र सरकार ने एक सरकारी संकल्प (GR) में कहा है कि सरकारी और सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में काम करने वाले सभी कर्मचारी फोन कॉल लेते समय ‘हेलो’ की बजाय ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे। यह नियम 2 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गया है। GR में ये भी कहा गया है कि अधिकारी उनसे मिलने आने वाले लोगों में भी वंदे मातरम का अभिवादन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता पैदा करें।