- व्यापारी से लूट का प्रयास, दो युवकों के साहस से टली बड़ी घटना
- कलेक्शन का पैसा लेकर लौट रहे नैला के व्यापारी पर घात लगाकर बैठे थे नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे
- जांजगीर थाना क्षेत्र के दर्राभाठा के करीब की घटना, भाग निकले लुटेरे
जांजगीर-चांपा – संजय यादव _ जिले में आज एक व्यापारी लूट का शिकार होने से बच गया, संभव था उसके साथ नकापोश हथियार बंद लुटेरे कोई अनहोनी को भी अजाम दे बैठते अगर पीछे से आ रहे दो युवक साहस का परिचय ना देते। दरअसल नैला के ड्राई फ्रूट के व्यापारी सुशील जैन कलेक्शन का पैसा लेकर लौट रहे थे इसी दौरान जांजगीर और चांपा शहर के बीच के वीरान एरिया दर्राभाठा के पास तीन नकाबपोश व्यवसायी सुशील जैन पर घात लगाताकर बैठे थे जैसे ही जैन उनके करीब पहुूचे नकाबपोश लुटेरों ने उनको गाड़ी को गिरा दिया और उनके गले में लटका पैसों से भरा बैग लूटने लगे तभी जांजगीर के दो युवक स्वप्नील कौशिक और अशीष शर्मा ने मौके की नजाकत समझते हुए रूके और लुटेरों के करीब जाने लगे युवकों की को करीब आता देख लुटेरों ने व्यापारी को चंगुल से आजाद किया और भागने लगे साथ ही पास रखा हथियार लहराने लगे लुटेरे भाग गए, बहरहाल दोनो साहसी युवक व्यापारी को थाने लेकर पहुॅचे और घटना की सूचना देकर व्यपापारी को सुरक्षित घर छोड़ा। फिलहाल जांजगीर पुलिस लुटेरों की तलाश में निकल चुकी है मगर युवकों के साहस से एक बड़ी घटना टल गई।