नई दिल्ली
राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर सोशल मीडिया काफी खुश है। लोग इसे एक आम आदमी के शीर्ष पर पहुंचने से तुलना कर रहे हैं। लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए अर्जुन मेघवाल की गिनती शांतिप्रिय और सौम्य सांसदों में होती है। उनके बारे में खास बात यह है कि वह साइकिल से ही संसद आते-जाते हैं। मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए भी मेघवाल साइकिल पर सवार होकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उनके शपथ लेने के बाद Twitter पर उनका नाम टॉप ट्रेंड्स में आ गया। लोगों ने कहा कि ‘अब अर्जुन के अच्छे दिन आ गए हैं। साइकिल की जगह अब उन्हें कार मिलेगी।’ मेघवाल के अलावा मनसुख मांडवीय भी शपथ ग्रहण के लिए साइकिल से ही अपनी मंजिल तक पहुंचे।
इसे भी पढ़े- मोदी मंत्री मंडल में फेरबदल –