भारत में सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीदने का कई लोगों का सपना होता है। टाटा ने नैनो कार बनाकर काफी हद तक लोगों की कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करने में मदद की थी। हालांकि, बाद में इसे मिलने वाले रेस्पॉन्स में गिरावट आई तो लोगों ने इससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में एक अन्य आॅटो कंपनी बजाज ने अपनी सबसे सस्ती और छोटी Qute से पर्दा उठाया। इसे पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया। अब यह भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है और इसे गुजरात के एक शोरूम में देखा भी गया है। कितनी स्पेशल होगी यह कार और क्या कुछ होगा इसमें खास
बजाज आॅटो अपनी छोटी कार Bajaj Qute quadricycle को इंटरनैशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, सुरक्षा से जुड़े सवालों के चलते भारत में छोटी कार लॉन्च करने को लेकर तमाम तरह की परेशानियां झेलने के बाद कंपनी अब पूरी तरह तैयार है। बजाज क्यूट कार को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी काफी कम होगी।
कंपनी का दावा है कि बजाज क्यूट को इंटरनैशनल मार्केट में जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है। भारत में भी छोटी कारों की खास डिमांड रहती है। इसको देखते हुए बजाज ने इसे अब भारत में लॉन्च करने का मन बना लिया है। Bajaj Qute में 216.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, वाटर कूल्ड, डिजिटल ट्राई स्पार्क इग्निशन, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है। यह अधिकतम 13 बीएचपी का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो यह अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।