बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर जिले के प्रवास पर है..और मुख्यमंत्री ने आज जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोट में सन्त गहिरा गुरु के पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे..और आमसभा को सम्बोधित किया था..जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामानुजगंज पहुँचे थे..जहाँ मुख्यमंत्री ने आम सभा को सम्बोधित किया ..और 147 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया..इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिह,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व जिले के प्रभारी और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद थे..वही मुख्यमंत्री आमसभा को सम्बोधित करने के बाद बलरामपुर के लिए रवाना हुए..जहा वे रात्रि विश्राम करेंगे..
बता दे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल आज दूसरी बार बलरामपुर जिले के प्रवास पर है..और जिले के सामरी और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमो में सम्मिलित हुए है..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सामरी चिन्तामणी महाराज व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह की मांग पर सामरी विधानसभा के चांदो को तहसील व रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामचन्द्रपुर व रघुनाथनगर को तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की है..इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रामानुजगंज में वन्य जीव संरक्षण पार्क बनाने,रामचंद्रपुर में रेंज ऑफिस खोलने और वाड्रफनगर से बलरामपुर 52 किलोमीटर तक के सीधे सड़क निर्माण की घोषणा की है..जिसके तहत मोरन नदी पर लगभग 200 फिट की लंबी पुल निर्माण की सौगात दी है..
वही मुख्यमंत्री ने धान के बोनस को लेकर चल रहे खींचतान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए..कहा कि विधानसभा चुनाव में तो आपने हमे जीता दिया था..और हमने वादा भी पूरा किया था..लेकिन लोकसभा चुनाव में आपने उन्हें जीता दिया..तो अब आप भूगतो..केंद्र सरकार प्रदेश के किसानो के साथ भेदभाव बर्ताव कर रही है..जिसको लेकर राज्य के किसान 13 नवम्बर को सड़क मार्ग से दिल्ली कूच करने वाले है..यही नही मुख्यमंत्री ने भाजपा के 13 नवम्बर को आयोजित होने वाले जेल भरो आंदोलन को लेकर तंज कसते हुए कहा ..की अगर उनको आंदोलन करना ही है..तो हमारे साथ दिल्ली चले..मुख्यमंत्री ने जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 की जर्जर सड़क के निर्माण के सम्बंध में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा आबंटित नही किये जाने के चलते निर्माण कार्य ठप्प पड़े हुए है..जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बीते दिनों मुलाकात की थी..