भिलाई. जिले में संचालित भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बड़ा हादसा हो गया है. प्लांट में काम करने वाला एक कर्मी बुरी तरह झुलस गया है. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कोक ओवन के पास ये हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक कर्मी तकरीबन 30 फीसदी जल गया हैं. घायल कर्मचारी को सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय भेजा गया है. घायल कर्मी का नाम एसके गोयल बताया जा रहा है. वे इलेक्ट्रिशियन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब संयंत्रकर्मी कोक ओवन के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान ओवन के अंदर का मेटल उन पर गिर गया. उन्होंने खुद को बचाने की भी कोशिश की लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल भिलाई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
गौरतलब है की शुक्रवार को भी भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव हो गया था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देर रात दो बजे ब्लास्ट फर्नेस नंबर 8 में गैस रिसाव होने लगा. इस हादसे में यहां काम कर रहे 6 कर्मचारी बुरी तरह प्रभावित हो गए थे. घायल कर्मचारियों को भिलाई के सेक्टर-9 स्थित मुख्य चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया था.