गैजेट्स डेस्क. Amazon पर आज से OnePlus 7T McLaren Edition की सेल 12 बजे से शुरू हो गई है. दरअसल, ये फोन OnePlus 7T Pro का स्पेशल एडीशन है. इसे ब्रिटिश कार मेकर मैक लॉरेन के साथ मिलकर बनाया गया है. OnePlus 7T McLaren Edition को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. सेल सिर्फ 70 मिनट तक के लिए लाइव रहेगी.
OnePlus 7T Pro McLaren Edition की भारत में कीमत 58,999 रुपये है. कंपनी फोन की खरीददारी पर तमाम तरह के ऑफर भी दे रही है. ग्राहकों को 12 महीने तक के लिए EMI प्लान भी मिलेगा. इसके अलावा Axix Bank और City Bank के कार्ड होल्डर्स को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी, साथ में Rupay Card यूज़ करने पर 10 फीसदी या 400 रुपये तक का इन्स्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
OnePlus 7T Pro McLaren Edition की खाशियत!.
6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन 3डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश स्क्रीन के साथ आता है. वनप्लस 7टी प्रो मैक्लॉरेन एडिशन (OnePlus 7T Pro McLaren Edition) स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर पर काम करता है. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन ऑक्सीजन ओएस 10.0.1 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है.
इस स्मार्टफोन में मैक्लॉरेन यूआई थीम भी दी गई है, जिसमें कस्टम वॉलपेपर, एनिमेशन आदि फीचर मिलते हैं. इस स्मार्टफोन में नया फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन एनिमेशन दिया गया है. वनप्लस ने इस फोन में 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.
सेल्फी कैमरे की बात करें तो फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी है जो कि 30 टी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस है. वनप्लस 7टी प्रो मैक्लॉरेन एडिशन में 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.