रमन का उड़नखटोला उतरा जशपुर के अलोरी में

deepak singh

जशपुर

लोक सुराज अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अचानक जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड स्थित ग्राम अलोरी पहुंच गए । वहा उनका हेलीकाप्टर अलोरी के एक खेत में उतरा। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने वंहा उतर कर गांव के ही एक आम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों की चौपाल लगाई। चर्चा के बाद उन्होनें विकास की कई घोषणाएं भी की।

उन्होंने बताया की अलोरी में बिजली के खंभे और तार  लग चुके हैं और इसी मई के महीने में बिजली भी पहुँच जाएगी ।सूखा और ओला प्रभावितों का सर्वे तीन दिन के भीतर करने के निर्देश दिये गये  । सर्वे के बाद पीडितों को अविलम्ब मुआवजा दिये जाने की भी घोषणा की । अलोरी में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों के लिये खेल का मैदान बनेगा ।इसके साथ ही जशपुर से आस्ता तक चलने वाली सिटी बस अब  ग्राम अलोरी के रास्ते से चलेगी।अलोरी से मतलोंग मार्ग पर एक पहाड़ी नाले में पुल निर्माण की भी घोषणा की गई । मुख्य मंत्री के साथ कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल , मुख्य सचिव श्री विवेक ढाँड और प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह भी लोक सुराज की चौपाल में मौजूद थे  ।

 Alori, jaspur