दुनिया में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश इंडोनेशिया है और वहां की करेंसी में भगवान गणेश की फ़ोटो है. आंकड़ों के हिसाब से इंडोनेशिया में 80 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी मुसलमानों की है, मगर वहां अभी भी हिन्दू संस्कृति का अनुसरण किया जाता है. इस देश की करेंसी को ‘रूपियाह’ कहते हैं. आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इंडोनेशिया में 20 हजार के नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री ‘हजर देवांत्रा’ के साथ ‘भगवान गणेश’ की फोटो भी है.
[highlight color=”orange”]इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है वो निम्नलिखित है:-[/highlight]
दरअसल, भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. इसलिए वहां के नोटों में भगवान गणेश की तस्वीर है.
कायदे से देखा जाए, तो नोट पर हजर देवांत्रा की फ़ोटो भी लगी है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आज़ादी के नायक रहे हैं. इस वजह से उन्हें यह सम्मान मिला.
इंडोनेशिया जैसे देश में भगवान गणेश के अलावा कई देवताओं की पूजा की जाती है. ये हिन्दुस्तान की संस्कृति ही है, जिसकी छाप इंडोनेशिया में देखने को मिल रही है.