अम्बिकापुर. तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई कर लुण्ड्रा तहसील के ग्राम देवरी के प्रताप सिंह कोचिया द्वारा धान उपार्जन केंद्र में धान खपाने किराना दुकान में रखे 228 बोरी धान जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार तहसीलदार लुण्ड्रा शिवानी जायसवाल एवं नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम देवरी निवासी प्रताप सिंह पिता विष्णु देव सिंह के किराना दुकान में छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 228 बोरी धान दुकान सह गोदाम में पाया गया. जांच में पाया गया कि प्रताप सिंह एवं उनके पिता के नाम पर कोई भी भूमि नहीं है. गोदाम में प्राप्त 228 बोरी धान की जब्ती की कार्रवाई की गई.