धान खरीदी में लिमिट निर्धारण के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान…सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी…कहा – जल्द उचित निर्णय नहीं लाया गया तो.. कल से धान खरीदी बंद

कवर्धा. जिले के किसानो ने भी धान खरीदी ने नए नियम के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से शहर के चारों मार्ग को पुलिस द्वारा बंद करना पड़ गया है. किसान धान खरीदी में लिमिट निर्धारण का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. किसानो के इस आंदोलन से नेशनल हाइवे भी प्रभावित हो गया है. इससे रायपुर-जबलपुर मार्ग बंद है.

किसानो का कहना है की अगर जल्द से जल्द अगर उचित निर्णय नहीं लिया गया. तो कल से धान खरीदी बंद कर दी जाएगी. आक्रोशित किसानो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना भी शुरू कर दिया है. वहीँ मौके पर भरी पुलिस बल तैनात है. जिनके द्वारा लगातार किसानो को समझाइस देने की कोशिस की जा रही है.

  • इसे भी पढ़ें…