तड़के सुबह अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट पहुंचे कलेक्टर…सोते मिले अधिकारी.. 01 सस्पेंड..04 अन्य को नोटिस!

बलरामपुर. शासन के निर्देशानुसार एक दिसम्बर से जिले के 37 उर्पाजन केन्द्रों में धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी की प्रक्रिया के सफल संचालन, अवैध परिवहन तथा अनियमितताओं को रोकने के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा लगातार उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर ने अचानक तड़के सुबह 4 बजे सीमावर्ती कन्हर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडी उप निरीक्षक भूप सिंह सागर को सोते हुये पाया गया. चूंकि भूप सिंह सागर को अन्तर्राज्यीय सीमा के चेकपोस्ट पर वाहनों के जांच तथा धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए ड्यूटी लगाई थी. कलेक्टर द्वारा उनके इस कृत्य के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया है.

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि धान के अवैध परिहवन को रोकने हेतु गठित निगरानी दलें, चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारी तथा उर्पाजन केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारी एवं नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करें. धान खरीदी की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी रामानुजगंज के सचिव चमरू प्रसाद गुप्ता द्वारा दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य सम्पादित न करते हुए लापरवाही तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसी क्रम कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र महावीरगंज के खरीदी प्रभारी तनवीर आलम द्वारा खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण सहायक पंजीयक बलरामपुर को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है. साथ ही कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र महराजगंज के नोडल अधिकारी पी.आर. खण्डेलवाल, सहायक नोडल अधिकारी अनिल तिवारी तथा अशोक पैकरा को कारण बताओं नोटिस जारी जवाब मांगा है.