Chhattisgarh News: फर्जी बिल वाउचर लगाकर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव कर रहे हैं 15 वित्त राशि में भारी भ्रष्टाचार… सूचना के अधिकार में हुआ खुलासा..

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल वाउचर लगाकर 15 वित्त की राशि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका खुलासा सूचना के अधिकार में हुआ है। आपको बता दें की ग्राम पंचायत 15 वित्त की राशि अलग-अलग निर्माण कार्य के लिए आता है। जिसमें सरपंच एवं सचिव द्वारा गांव के विकास कार्यों में लगाना रहता है। लेकिन सरपंच-सचिव की साठगांठ से फर्जी बिल वाउचर लगाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भर रहे हैं। ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान ना देकर। लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। नवागढ़ ब्लॉक के अमोदा, खोखरा ग्राम पंचायतों में यह बात देखने को मिल रही है। गिट्टी, रेत, सीमेंट के भुगतान में लाखों रुपए आहरण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। वही रोजगार गारंटी के काम मे लेकर फर्जीवाड़ा किया गया है।

जीएसटी नंबर डालकर फर्जी बिल से कर रहे हैं आहरण
ग्राम पंचायतों में बिल वाउचर में फर्जी तरह से जीएसटी नंबर डालकर बिल मनाया जा रहा है। जनरल स्टोर के नाम पर जिस जीएसटी नंबर का फर्म दिख रहा है। उसमें सीमेंट गिट्टी सप्लायर वाला बिल बना कर आहरण किया जा रहा है।
नही खुलता पंचायत भवन
ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव नहीं बैठते। न हीं ग्राम पंचायत में कभी ग्राम सभा होती है। किसी काम को लेकर हमको सरपंच के घर जाना होता है। देखा जा रहा है कि जिस ग्राम पंचायत भवन का निर्माण सरपंच-सचिव के लिए एवं ग्रामीण लोगों के लिए बनाया गया है वह पूरी तरह खंडहर हो गया है।