CG – शराब बिक्री के मामले में आरोपी से लिए 5 हजार… कोतवाली लाकर कहा 5 हजार और दो.. एसआई का ऑडियो वायरल..

जांजगीर-चांपा। कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई के.के. कोसले पर शराब बिक्री करने के आरोप में पकड़े आरोपी को छोड़ने के शर्त पर 5 हजार लेने का आरोप लगा है। जिला मुख्यालय के तलवा पारा निवासी मनहरण चौरसिया को अवैध शराब बिक्री के आरोप में आज कोतवाली थाना लाया गया। जहां सूचना पर उनके परिजन भी कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने एसआई के के कोसले से मामले में बातचीत की तो कोसले द्वारा परिजनों से कहा की 5 हजार और लगेगा इस पर परिजनों ने विरोध जताया। लेकिन के.के. कोसले नहीं माने परिजनों के बार बार मिन्नते करने के बावजूद के के कोसले द्वारा बड़ी कारवाही करने की बात कहते रहे।

परिजनों ने कहा कि 5 हजार पहले से दे दिए हैं फिर 5 हजार क्यों मांग रहे हो। दोनो के बीच की बातचीत परिजनों ने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर लिया। मामले की शिकायत परिजनों ने कोतवाली टीआई को दी। मामले में टीआई का कहना है कि जांच की जाएगी। मामले में पुष्टि होती है तो कार्यवाही की जाएगी। वही वॉइस रिकॉर्डिंग में एसआई के के कोसले की बातचीत स्पष्ट सुनाई दे रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में परिजनों को न्याय मिलती है कि नहीं। वही परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी कहने की बात कह रहे है।