जांजगीर-चांपा। जिले के 209 धान उपार्जन केन्द्रो में धान का अंबार लगा हुआ। परिवहनकर्ताओ के अडियल रैवये से खरीदी केन्द्रो से धान का उठाव नही हो पा रहा है। अभी तक 15 लाख क्वि. धान का उठाव होना बाकी है। जिला विपणन कार्यालय के अधिकारी सहित परिवहनकर्ता भी इस ओर ज्यादा गंभीर नजर नही आ रहा है।
जिले के धान खरीदी केन्द्रो मे धान उठाव नही होने के कारण करोड़ो का धान बर्बाद हो रहा हैं. वही उपार्जन केन्द्रो के प्रभारी के उपर भी उठाव नही होने से दबाव बना हुआ है। जिसके कारण आज जिले के सहाकारी समिति संघ के नेतृत्व में जिला विपणन कार्यालय का रैली निकाल कर घेराव करने जा रहे हैं । अगर मांग नही मानी जाती है। तो 5 मार्च को धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा। सुरक्षा को देखते हैं जिला विपणन कार्यालय मे भारी संख्या मे सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं.
वही कार्यालय मे जिला विपणन अधिकारी नदारत नजर आ रहे है। कुछ ही देर बाद रैली निकाल कर जिला विपणन कार्यालय पहुंच कर धान केन्द्र प्रभारी द्वारा अपनी मांग रख अधिकारीयो से चर्चा की जायेगी।