Breaking: अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू एवं चौलेश्वर चंद्राकर सहित दर्जनों कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल…कांग्रेस की नीति से नाराज थे…

जांजगीर चांपा। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ा धमाका हुआ है. वहीं इसका असर अब लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. अकलतरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेसी विधायक चुन्नीलाल साहू एवं जांजगीर चांपा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा देकर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, कई महत्वपूर्ण पर भी रहे. चुन्नीलाल साहू अकलतरा से 2013 में विधायक थे. तो चंद्राकर जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है उनका कहना है कि कांग्रेस की नीति एवं रीति अलग है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देते जिससे लंबे समय से नाराज चल रहे थे. आज उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंप दिया है. आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में सभी ने बीजेपी का भगवा गमछा पहनकर बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है. चुन्नीलाल साहू की पकड़ अकलतरा विधानसभा में ओबीसी वर्ग अच्छी खासी है. जिसके चलते अब अकलतरा विधानसभा के सियासत गर्मा गया है।