Breaking: निर्वाचन आयोग का दावा साबित हुआ खोखला…रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनें हुई खराब..पोलिंग बूथ में लगी लंबी कतारें..

बलरामपुर…जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के भनौरा ,देवीगंज,महावीरगंज समेत एक दर्जन मतदान केंद्रों में वीवीपीएटी व ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरे मिल रही है..लिहाजा निर्धारित समय से अबतक इन मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू नही हो पाई है..

दरसल राज्य विधानसभा चुनाव के 72 सीटों के लिए आज मतदान हो रहे है..इसी बीच सरगुजा सम्भाग के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 211 भनौरा,212 भनौरा,108 विजयनगर,44 बरवाही,62 धर्मी,95 महावीरगंज,94 महावीरगंज,941 देवीगंज,86अनिरुद्धपुर,115 रामानुजगंज,41 धौली,210 बलरामपुर में वीवीपीएटी व ईवीएम मशीनों के खराब होने से निर्धारित समय पर मतदान शुरू नही हो पाई है…

वही निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू होने से इन मतदान केंद्रों में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है..और इन कतारों में मजदूर से लेकर हरवर्ग के मतदाता शामिल है..

इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया बाधित हुई है..उन केंद्रों में चुनाव अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का दौर शुरू हो गया है..जबकि निर्वाचन आयोग ने दावा किया था कि ईवीएम मशीनों में खराबी की आशंकाओं को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपीएटी में आई खराबियों को ठीक करने अलग से टेक्नीशियनों को नियुक्त करने का दावा किया था..