BREAKING : झोपड़ी में आग से प्रौढ़ की जलकर मौत पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम धाराशिव का मामला…

 

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम धाराशिव में सोमवार की देर रात झोपड़ी में आग लगने से प्रौढ़ की मौत हो गई। दरअसल मृतक शराब पीने का आदी था। पहले भी वह शराब की नशे में घर में सोया हुआ था। घर में अंगीठी जल रही थी और वही अंगीठी का लव घर को पकड़ लिया। जिससे वहां सो रहा प्रौढ़ की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। मौत का वास्तविक कारण जलना बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम धाराशिव निवासी श्याम लाल पटेल पंचराम पटेल ४५ सोमवार की रात अपने घर में था। रात को वह ठंड से बचने के लिए अपने घर में अंगीठी जलाया था। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था और सोमवार की रात को भी अत्यधिक मात्रा में शराब पी लिया था। अंगीठी का लव उसके कपड़े में पड़कर सीधे घर के लकड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसका घर धू-धूकर जल गया। आग लगने के बाद भी श्याम को जानकारी नहीं हुई और उसकी भी जलने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने रात को घर जलने की सूचना पाकर आग को बुझाने की कोशिश किए, लेकिन आग बुझ नहीं पाई। इसके कारण आग से घर समेत श्याम लाल जल गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का भाई राजेंद्र कुमार की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मंगलवार की सुबह शव को घर से बाहर निकाला गया। फिलहाल मामले की जांच पामगढ़ पुलिस कर रही है।