वनडे क्रिकेट में “विराट” के नाम हुआ एक और “विराट” रिकॉर्ड

Virat Kohli, ICC T20 World Cup 2024, T20 World Cup 2024

बर्मिंघम शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन का नया रिकार्ड भी बना दिया है।  विराट 183 वनडे में अब तक 54.47 के औसत से 8008 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला 18 जून को पाकिस्तान से होना है।

डीविलियर्स का तोड़ा रिकॉर्ड 
28 वर्षीय विराट चैंपियंस ट्राफी के चार मैचों में नाबाद 81, 0, नाबाद 76 और नाबाद 96 रन बना चुके हैं। इस मैच से पहले उन्हें अपने 8000 रन पूरे करने के लिये 88 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 96 रन ठोक डाले।  लक्ष्य का पीछा करने में महारथी माने जाने वाले विराट ने इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

डीविलियर्स ने 8000 रन पूरे करने में 182 पारियां खेली जबकि विराट ने 175 पारियों में ही 8000 रन पूरे कर लिए।  भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 8000 रन का रिकॉर्ड पहले सौरभ गांगुली के नाम था जिन्होंने इसके लिये 200 पारियां और रिकार्डों के बादशाह ने सचिन तेंदुलकर ने इस कीर्तिमान के लिये 210 पारियां खेली थीं। एकदिवसीय एकदिवसीय विराट 8000 रन बनाने वाले ओवरऑल 29वें और आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।