छजका ने दिया कांग्रेस को झटका…. 15000 लोगो ने थामा जोगी का दामन

  • अबकी बार जोगी सरकार का लगा नारा
  • 15 हजार लोगो को पार्टी मे शामिल करने का दावा
  • आय़ोजन मे उपस्थित हुए कई पूर्व विधायक और बडे नेता

 

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी का सदस्यता परिचय सम्मेलन अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन मे आय़ोजित किया गया । मुझसे जुडिए छत्तीसगढ जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक सदस्य बनिए के बैनर तले आयोजित सदस्यता अभियान मे कांग्रेस के कई पूर्व विधायक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश औऱ जिला पदाधिकारियो के साथ ही यूथ कांग्रेस छोड चुके बडे नेता भी शामिल हुए। इस दौरान जोगी कांग्रेस के नेताओ ने लगभग 3 हजार लोगो द्वारा सदस्यता लेने का दावा किया है,, जिसे कांग्रेस मे स्वाभाविक भगदड मच सकती है।

छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस के दिग्गज राष्ट्रीय नेताओ मे शुमार अजीत जोगी की नई पार्टी छत्तीसगढ जनता कांग्रेस ने अपनी चहलदकमी तेज कर दी है ।  इस क्रम मे आज संभाम मुख्यालय अम्बिकापुर मे छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के अग्रणी नेताओ ने सदस्यता परिचय सम्मेलन का आय़ोजन किया । जिसमे सरगुजा संभाग के सरगुजा , सूरजपुर और बलरामपुर जिले के सैकडो कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन मे शामिल होने वालो मे कांग्रेस के पूर्व विधायक भानू प्रताप सिंह, डाँ सोहन लाल , कांग्रेस के बडे नेता अब्दुल रशीद सिद्दकी, पूर्व पार्षद इरफान सिद्दकी, पिछडा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डा.पी.एस.कुमार, जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी अरुण पाण्डेय समेत जिले भर से आए पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि और सैकडो कार्यकर्ता सम्मेलन मे शामिल हुए ।

इधर इस सम्मेलन के दौरान अजीत जोगी के खास सिपेसलार दानिश रफीक ने दावा किया है कि इस आयोजन के दौरान तकरीबन 3 हजार  कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो उपस्थित हुए, जिन्होने खुद कांग्रेस से इस्तीफा देकर 15 हजार लोगो को कांग्रेस से इस्तीफा दिलाया है , जिसके बाद सभी ने छत्तीसगढ जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है । इतना ही नही दानिश रफीक ने बताया कि अजीत जोगी जी की सोंच है छत्तीसगढ का फैसला छत्तीसगढ मे और सरगुजा का फैसला सरगुजा के अंदर होगा इसलिए आज सरगुजा के लोगो ने  परिचय सम्मेलन मे शामिल कर छत्तीसगढ जनता कांग्रेस की सदस्यता ली है। दानिश ने बताया कि दो महीेने बाद अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान मे अजीत जोगी की मौजूदगी मे सरगुजा के संभाग स्तरीय सम्मेलन का आय़ोजन किया जाएगा। जिसमे सरगुजा संभाग के सभी जिलो के लोग शामिल होगे।

 

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश सिंह ने दावा किया है इस कार्यक्रम मे रायपुर , बिलासपुर और दूसरे जिलो का कोई भी बडा नेता शामिल नही है.. और ऐसे मे जिले के हर वर्ग के लोगो का आकर जोगी कांग्रेंस की सदस्यता लेना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय मे अविभाजित सरगुजा की आठो सीट मे छत्तीसगढ जनता कांग्रेस की बढत होगी और भाजपा कांग्रेस दोनो को मात मिलेगी।

सरगुजा की आठ विधानसभा मे सात मे कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा है,, लेकिन राज्य मे भाजपा सरकार होने की कोई भी कांग्रेस जनता के अपेक्षाओ मे अब तक खरा नही उतर पाया है,, जिससे कार्यकर्ताओ मे स्वाभाविक मायूसी है। बहरहाल इस जोगी पार्टी के इस सदस्यता सम्मेलन मे मायूसी के दौर से गुजर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता का हुजूम किस ओर इशारा करता है… इतना तो आप खुद समझ सकते है ।

अजीत जोगी ने फोन से किया संबोधित

कार्यक्रम ने तो नही लेकिन मोबाईल से अपनी उपस्थित दर्ज करा कर पूर्व मुख्यमंत्री एंव छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने मौजूद कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।  इस मौके मे उन्होने कहा कि ये सभी धर्म , जाति, समाज की पार्टी है इसलिए 2018 के चुनाव मे एकजुट होकर सबको मजबूती से छत्तीसग जनता कांग्रेस की सरकार बनाना है। श्री जोगी ने इस अवसर पर वंहा मौजूद लोगो के उज्जवल भविष्य की कामना की और सबको इस आयोजन मे शामिल होने के लिए धन्यवाद भी किया।

 सदस्यता लेने वाले लोग

वरिष्ठ कांग्रेसी अतुल सिंह , पीएस कुमार, लालचंद्र यादव, अब्दुल रशीद सिद्दिकी , अरुण मिश्रा, बसंत पाण्डेय, रविन्द्र पाल सिंह छाबडा, अशफाक अली, सुरेन्द्र चौधरी, दानिश रफीक, इरफान सिद्दिकी , देवेष प्रताप सिंह , राकेश सिंह, मोहम्मद हसीब राजू, नितीन गुप्ता, आलोक शुक्ला, अक्षय रंजन , बलविंदर सिंह छाबडा, निशांत सिंह गोल्डी, सरताज, मो. हेसाम, अहमद, लड्डन, अजहर

सूरजपुर जिले से पूर्व विधायक भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव , शैलेन्द्र सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव, जनपद सदस्य संतोष पावले, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भटगांव अभिषेक श्रीवास्तव,  जयराम राजवाडे, , अचंभित गुप्ता, इमाम हसन, जयभगवान अग्रवाल , अभिषेक सिंह सोमू, आनंद चौधरी, कमलेश दुबे, शिवकुमार साहू, आकाश करण गुप्ता, सुरेश आयाम , समरबहादुर सिंह ,करम चंद्र सिंह ,अजीत ठाकुर , विकास सिंह , विकास दुबे, सिद्धार्थ सिंह, मंटू भगत , समशाद खान , पूर्व जनपद अध्यक्ष वाड्रफनगर हंसराज सिंह, संजीत भगत, संजीव सेट्ठी , पाण्डेय ,  जनपद सदस्य तयब अंसारी,

बलरामपुर जिले से पूर्व विधायक डाँ सोनह लाल शिवमंगल सिंह, नजीर अहमद , सुखु यादव , कृष्णा सिंह, अरुण तिर्की , बृजेेश यादव, सन्नाउल्ला खान , देवधन भगत , संतोष इंजीनियर , शिवचरण पाण्डेअंजू य, अशोक सोनी, मोहम्मद जिसान खान , मनिरंजन मिश्रा, प्रवीण दुबे सहित सैकडो कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ जनता कांग्रेस(जोगी) की सदस्यता ली। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सरगुजा जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने अपना त्याग पत्र देते हुए छत्तीसगढ जनता कांग्रेस(जोगी) की पार्टी मे सदस्यता ली।