रात भर छटपटाता रहा मरीज, सुबह हो गई मौत

  • न चिकित्सक पहुंचे और न दी गई कोई दवा

अम्बिकापुर (दीपक सराठे)

जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात पुरूष मेडिकल में जहर सेवन से गंभीर युवक पूरी रात छटपटाता रहा परंतु न तो उसकी खैर खबर लेने चिकित्सक पहुंचे और न ही स्टाफ नसों द्वारा कोई दवा दी गई। जबकि हर पांच मिनट में उसे एक इंजेक्षन लगना था। रात को किसी तरह बगल के बिस्तर में भर्ती मरीज के परिजन ने उक्त इंजेक्षन खोज कर जीवन ज्योति अस्पताल से लाया परंतु तड़प रहे मरीज को एक इंजेक्षन तक नहीं लगाया गया। आज सुबह मरीज ने दम तोड़ दिया। बिडम्बना यह है कि मरीज के मौत के बाद इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को देना तक जरूरी नहीं समझा और शव को तत्काल बाहर निकलवा दिया। शव लेकर परिजन सड़क पर बैठे बिलख रहे थे, और घर जाने की तैयारी में थे। मौके पर पहुंची मिडिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब जाकर शव को मर्रच्यूरी में रखवाया गया और आगे की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ससोली निवासी हीरा लाल पिता सोमार साय 17 वर्ष कल दोपहर  गांव में ही कोरवा बस्ती में लगे मेले में अपने दोस्त सबलू के साथ गया था। बाद में सबलू ने हीरा के परिजनों को बताया कि हीरा ने अज्ञात कारण से कीटनाषक पी लिया है। घर पहुंच कर जब हीरा उल्टी करने लगा तो परिजनों को समझते देर नही लगी। तत्काल उसे संजीवनी की सहायता से रात लगभग 8.30 पर जिला अस्पताल भर्ती किया गया। आपात कालिन चिकित्सक के देखे जाने के बाद वार्ड में उसे आॅक्सीजन लगाकर रखा गया था। चिकित्सक ने उसे हर पांच मिनट में एक इंजेक्षन लगाने की बात लिखी थी। अस्पताल के आसपास उक्त इंजेक्षन नहीं मिलने पर बगल में भर्ती मरीज के परिजन ने किसी तरह रात को जीवन ज्योति अस्पताल के दवा दुकान से इंजेक्षन मुहैया कराया। इस बीच छटपटा रहे मरीज की नांक आॅक्सीजन पाईप निकल गया था। मरीज के परिजन तत्काल स्टाफ नर्स को उक्त इंजेक्षन दिये। परंतु मरीज की बिगड़ती हालत देखने व इंजेक्षन लगाने कोई नहीं आया। सुबह तक सारा इंजेक्षन ज्यो का त्यों पड़ा रह गया और मरीज की मौत हो गई। शव कों वार्ड से बाहर निकलवा दिया गया। सड़क पर बैठे बिलखते परिजनों को देख वहां मजमा लग गया। परिजन शव को घर ले जाने वाले थे। जहर खुरानी के इस मामले ने मौत के बाद अस्पताल स्टाफ को इसकी सूचना पुलिस को देनी थी परंतु ऐसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची प्रेस मिडिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तब जाकर मर्ग कायम किया जा सका।