‘‘26 सौ मा धान लेबो,हर लइका ला काम देबो‘‘ नारा के साथ छ.ग. के 90 सीटों उतरेगी आप पार्टी …..

 

जांजगीर चांपा। 26 सौ मा धान लेबो,हर लइका ला काम देबो यही मिशन के साथ आम आदमी पार्टी अपनी रणनीति के छ.ग.के पूरे 90 सीटेां में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है। वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ कर व्यवस्था परिवर्तन करने जा रहा रही है । चुनाव के दौरान प्रमुख मुद्दा 2600 में धान लेबो,हर लइका ला काम देबो, रहेगा ,ये बाते दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार,छग. में आप पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रभारी राकेश सिन्हा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। आज आप पार्टी के विधानसभा के प्रत्याशीओं की बैठक लेने आये जांजगीर पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारो से चर्चा मे बताया कि विधानसभा वार स्थानीय मुददो को लेकर नई रणनीति तैयार कर आप पार्टी छ.ग में नयी बदलाव लायेगी। अभी तक हमारी पार्टी प्रदेश में 62 प्रत्याशीयो की नाम की घोषणा कर दी हैं और विधानसभा मे भी जल्द नाम की घोषणा हो जायेगी। उम्मीदवारो के चयन मे पूरी तरह पारदर्शी बरता गया। इसके बाद भी प्रत्याशी की कोई शिकायत मिली तो हम उन्हे प्रत्याशी पद से हटा देगें। हमारी सरकार छ.ग मे आती है तो जरूर लोकपाल लायेगे। हमारा मुख्य मुददा होगा किसानो की मेहनत कमाई का सही दाम उन्हे दिलाना और बरोजगारो के लिए रोजगार देना। अभी तक प्रदेश में हमने 1 लाख 75 हजार कार्यकर्ताओ बना लिये हैं वही विधान सभा मे महिलाओ को 8 विधानसभा में प्रत्याशी बनाये हैं। उन्होने आगे कहा कि जिस तरह दिल्ली में हमारी सरकार भ्रष्ट्राचार से मुक्त शासन चला रही वैसा ही परिवर्तन हम छग. मे लाना हैं।