हाथी ने घर को ढ़हाया, दो घायल… अंतिम संस्कार कार्यक्रम में जुटे थे परिवार के लोग

सूरजपुर 

प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम मायापुर टू में शनिवार की तड़के एक हाथी ने घर का आधा हिस्सा ढ़हा दिया। जिससे कमरे में सो रहे लगभग 10 लोगों में दो लोग अहाता की चपेट में आने से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने पर वन विभाग द्वारा घायलों को सहायता राशि के तौर पर 1-1 हजार रूपये इलाज के लिए उपलब्ध कराई है।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम सोनगरा निवासी बजारी पति बोधन 60 वर्ष पति के साथ प्रतापपुर क्षेत्र के ही ग्राम मायापुर टू निवासी सोनमतिया पति 45 वर्ष के घर अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गये हुये थे। जहां सोनमतिया की पुत्री व दामाद भी बच्चों के साथ आये हुये थे। शुक्रवार की रात घर के हॉल नुमा कमरे में सोनमतिया, मां बजारी पिता बोधन, पति मनधारी, अमिना 25 वर्ष, राजकुमार 28 वर्ष सतीश, अमरेश 18 वर्ष सो रहे थे तभी शनिवार की तड़के एक हाथी गांव में घुस आया और सोनमतिया के घर के अहाता को ढ़हाने लगा। अहाता के अचानक गिरने से चपेट में आने पर सोनमतिया व बजारी घायल हो गये। अहाता गिरने पर जब परिवार के लोग किसी प्रकार बाहर आकर देखा तो एक हाथी घर के अहाता के पास खड़ा होकर चावल व धान को खा रहा था। जिसे देख परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे हाथी को गांव से दूर भगाया। वहीं घटना की जानकारी लगने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तात्कालीन सहायकता के तौर पर 1-1 हजार रूपये इलाज के लिए उपलब्ध कराकर घायलों को प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायलों का उपचार जारी है।