स्कॉर्पियो ड्राईव्हर की मिली लाश.. मामला ब्लाइंड मर्डर का.. जांच में जुटी पुलिस…

बलरामपुर…आज सुबह एनएच 343 के किनारे स्थित ग्राम दलधोवा के नाले के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी..लाश पर धारदार हथियार के निशान थे..जिससे मामला ब्लाईंड मर्डर प्रतीत हो रहा था..और ग्रामीणों ने मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची थी..और शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया..

दरसल आज सुबह बलरामपुर से महज 6 से 7 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 343 के किनारे बसे गांव दलधोवा के नाले के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी ..जिसकी सूचना बलरामपुर पुलिस को दी गई..जिसके बाद थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव दलबल समेत मौके पर पहुँचे थे.. पुलिस ने उक्त शव की शिनाख्त वार्ड क्रमांक 5 रामानुजगंज निवासी कपिल चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी के रूप में की है..और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है..

बता दे की मृतक कपिल चौधरी अपनी खुद की स्कॉर्पियो वाहन को बुकिंग में चलाने का काम करता था..और कल दोपहर बाद से ही वह रामानुजगंज से लापता था..मौके पर से पुलिस ने आरोपी की लाश ही बरामद की है..जबकि उसकी चार पहिया वाहन मौके पर नही मिली है..यही नही आरोपी के सीने में धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान है..,जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला अंधे कत्ल का माना जा रहा है…

बलरामपुर पुलिस ने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है..और मामले के हर पहलुओं पर गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है…