जशपुर – सर्व आदिवासी समाज ने पत्थलगड़ी आंदोलन को फिर से शुरू करने की मुहिम छेड़ दी है.. सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले कुनकुरी में आज आयोजित की जा रही महारैली में आदिवासी समाज की मांग है की पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े गिरफ्तार आदिवासी नेताओ की रिहाई की जाए..और इसी लिए आज आदिवासी समाज ने ग्राम सलिया टोली में महापंचायत का आयोजन किया है, जो अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है…
दरसल जशपुर जिले में पत्थलगड़ी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है,बीते कुछ माह पहले प्रशासन ने पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े कुछ आदिवासी नेताओ को गिरफ्तार किया था,उसके बाद से ही आदिवासी बाहुल्य जशपुर के कुछ हिस्सों से पत्थलगड़ी के समर्थन में आक्रोश पनपा है..
वही आज सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आदिवासी समुदाय के लोगो ने कुनकुरी में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकली है..और अब से कुछ ही देर में समाज की ओर से आहूत की गई महापंचायत का आगाज होने जा रहा है..