BIG BREAKING: स्कूल शिक्षा विभाग में 12489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 6 मई से कर सकेंगे अप्लाई

Teacher Recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी जो शिक्षक भर्ती परीक्षा का लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे थे, यह ख़बर उन सभी योग्य एवं इच्छुक युवाओं के लिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 12489 पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दिया हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक शिक्षकों के 6285, शिक्षकों के 5772 और व्याख्याता के 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्य एवं इच्छुक कैंडीडेट्स 6 मई से व्यापमं के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजन किया जाएगा।




IMG 20230504 WA0010

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने एक मई को अपने आदेश में राज्य सरकार को भर्तियों के लिए छूट दी हैं। इस फैसले के तत्काल सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव, डीजीपी, पीएससी अध्यक्ष, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव आदि की बैठक लेकर रिमोड पर भर्तियां शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीएससी और व्यापमं के साथ सभी विभागों ने अपने अपने स्तर लंबित परिणाम और नियुक्तियां शुरू कर दी हैं।