लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए हुई कांग्रेस की बैठक मे नही दिखा जोश… गिनती के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुचें…

  • कार्यकर्ताओ से ज्यादा लोकसभा के दावेदार नजर आये बैठक में…

जांजगीर-चांपा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन एवं लोकसभा की तैयारी जानने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के अनुसूचित जाति विभाग के सचिव हरनाम सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित बैठक को स्थानीय जगनी सेलीब्रेशन में संबोधित करते हुये सभी कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी कांग्रेसजन पूर्ण शक्ति के साथ जुट जाये। यह लड़ाई धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप सर्व-धर्म समभाव का नारा लेकर सभी साथियों को आगे बढना है। वर्तमान में केन्द्र सत्तासीन झूठी और निक्कमी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है। इस बैठक में 8 विधानसभा वाली जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र से आये गिनती के ही कांग्रेसी दिखाई दिये। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक की सूचना संगठन के सभी पदाधिकारीयों दी गई थी। बैठक में गिनती के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ । वही दूसरी ओर लोकसभा के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गया है. पर बैठक में कम संख्या में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति यह बता रही है कि कार्यकर्ताओं की पीड़ा समझने मे नकाम इन बडें नेताओं की बैठक में कार्यकर्ता जाना जरूरी नही समझते। बैठक लोकसभा की तैयारी को लेकर थी। पर यहां सिर्फ टिकिट से दावेदारी मे नजर आने वाले नेता ज्यादा नजर आये। आगे बैठक में श्रीमती प्रिंयका गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार का प्रस्ताव पारित किया। धनेश पाटिला अध्यक्ष प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनते ही किसानों की कर्जा माफकर व 25 सौ रूपए में धान खरीदी का निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुये उन्होंने इन बातों को आम जनता तक पहुंचाने करते हुये लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, सुश्री शशिकांता राठौर महामंत्री प्रदेश कांग्रेस, विधायक चंद्रदेव राय, मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक, चुन्नीलाल साहू, दिलीप लहरिया, दिनेश शर्मा, रमेश पैगवार, देवेश सिंह, इंजी. रवि पाण्डेय, पूर्व सांसद पीआर खुंटे, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, रवि भारद्वाज, चैलेश्वर चंद्राकर ने भी संबोधित किया। संचालन जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी ने की, आभार ज्ञापन गजानंद जांगड़े द्वारा किया गया।

नेताओं की गाड़ी नो पार्किंग में , लिंक रोड़ हुआ जाम…

बैठक मे आये जायदा नेताओ ने अपनी गाडी रोड पर ही खड़ी कर दी जिससे रोड मे आने जाने वालो रहगीरो को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा। वही बैठक खत्म होने के ठीक समय स्कूलो की छुटटी हो गई जिससे स्कूल बस , एम्बूलेंस, सभी वाहन इन नेताओ की गलत पार्किंग की वजह से घंटो जाम मे ंफसे रहें।

नही दिखे एक भी यातायातविभाग के जवान…
अक्सर लिंक रोड में बने हाॅटलो , लाॅज व काम्पलेक्सो में पार्किग की जगह नही है जिससे हमेशा ऐसे कार्यक्रम होने से रहगीरो को आने जाने मे परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। इन हाॅटल व काम्पलेक्स संचालको को नगर पालिका कोई कार्यवाही नही करती । वही इन कार्यकमो में न ही कोई यातायात के जवान कार्यक्रम स्थल पर नजर आये। घंटो जाम मे फंसे लोग अपने से रास्ता निकालते दिखें। अपने कामो की वाहवाही लुटने वाले विभाग हमेशा की तरह यहां भी फेल होते दिखा। इस तरह के जाम से किसी बड़ी घटना भी हो सकती थी जो लोगो की सुझबुझ नही हुई ।