रायपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान पर अपनी खुशी जाहिर की है. पूर्व सीएम ने कहा कि 1540 से लेकर आज तक न जाने काफी समय बीत गया है. पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा था. लोग चाह रहे थे कि जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाए. अब पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक रास्ता निकलकर सामने आ रहा है. डॉ. रमन ने कहा कि अब सरकार को अधिकार मिला एक ट्रस्ट के गठन का. करोड़ों भारतीय के आस्था के प्रतीक श्रीराम लला को सम्मान पूर्वक मंदिर के निर्माण के बाद वहां विराजा जाए, ये कल्पना और सपना हम सभी ने देखा है. इस भव्य मंदिर से निर्माण से पूरे देश में भारत का गौरव और सम्मान बढ़ेगा.
गौरतलब है कि लोकसभा में बजट सत्र 2020 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित श्री रामजन्म स्थल से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने सदन में कहा कि राम जन्मभूमि से जुड़ा मुद्दा मेरे दिल के बहुत करीब है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वृहद योजना तैयार की जा रही है. राम मंदिर से जुड़े न्यास का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रस्ट का नाम श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र होगा. यह इससे जुड़े सभी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगी.