अम्बिकापुर..छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है..तथा निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है..इसी बीच प्रदेश में 3 वर्षो से अधिक समय तक पदस्थ अधिकारियों के अदला बदली का क्रम जारी है..वही आज शाम राज्य सरकार ने कलेक्टर सरगुजा का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है..
बता दे की 2009 बैच की आईएएस किरण कौशल वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बतौर जिला पंचायत सीईओ के तौर पर पोस्टेड थी..और यही वजह है की चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार मौजूदा समय मे सरगुजा कलेक्टर के रूप में अपने सेवाएं दे रही किरण कौशल का बालोद ट्रांसफर कर दिया है..जबकि बालोद कलेक्टर रहे 2010 बैच के आईएएस सारांश मित्तर को सरगुजा कलेक्टर की कमान सौंपी है..
वही कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव तक कलेक्टर सरगुजा रही किरण कौशल का ट्रांसफर नही करने पत्र लिखा था..और सूत्रों के हवाले से खबरे मिल रही थी ..राज्य सरकार की अनुसंशा पर निर्वाचन आयोग विचार कर रहा था।..