महासमुन्द जिले से होकर गुजनरने वाली एनएच 353 टोल नाके के पास बीती रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई..तथा इस घटना में वाहन चालक की स्टेयरिंग में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई..वही पुलिस ने मौके पर पहुँच गैस कटर से वाहन चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
बता दे की छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 353 में सरायपाली थाना क्षेत्र में स्थित टोल नाके के पास चार पहिया वाहन फारच्यूनर क्रमांक सीजी 07 एके 0051 किसी अज्ञात वाहन को ठोकर मारते हुए एनएच के रेलिंग से टकरा गई ,जिससे वाहन चालक 32 वर्षीय ख़ुर्शीपर भिलाई निवासी मजहर हुसैन की उक्त वाहन के स्टेयरिंग में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई..जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर के माध्यम वाहन चालक शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकलने में सफल हुई..
वही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर वाहन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..तथा मामले की जांच में जुटी हुई है..