राजपुर (पूरन देवांगन) नगर के समीप मुख्यमार्ग पर तहसील कार्यालय के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे बाराती बोलेरों वाहन को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।घटना में चालक के पीछे सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं घटना के बाद भाग रहा ट्रक घटना स्थल से 100 मीटर आगे जाकर एक पेड़ से जा टकराया…
जानकारी के अनुसार बोलेरो क्रमांक CG 12 AN 7317 में 5-6 लोग सवार होकर झारखंड से एक शादी में शामिल होने तिबरता थाना दीपिका गये थे।सोमवार को वे वापस झारखंड जा रहे थे तभी राजपुर नगर के समीप तहसील कार्यालय के पास बलरामपुर से राजपुर की दिशा में आ रहे एक चौदह चक्का ट्रक क्रमांक CG04 LX 2922 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को साइड से ठोकर मार दी।घटना में बोलेरो चालक के पीछे सीट पर बैठे मडवनिया थाना रमना जिला गढ़वा झारखंड निवासी 18 वर्षीय असगर अंसारी आ गुलाम अंसारी की मौके पर मौत हो गई।जबकि बोलेरो में सवार अन्य लोगो को मामूली चोटें आई है।बोलेरो में करीब 5 से 6 लोग सवार थे,घटना पश्चात ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने के फिराक में था परंतु वाहन अनियंत्रित होकर घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से जा टकराई।सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को संजीवनी की मदद से राजपुर स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कराया है..
पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त करते हुए फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।गर के समीप मुख्यमार्ग पर तहसील कार्यालय के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे बाराती बोलेरों वाहन को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।घटना में चालक के पीछे सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं घटना के बाद भाग रहा ट्रक घटना स्थल से 100 मीटर आगे जाकर एक पेड़ से जा टकराया।
जानकारी के अनुसार बोलेरो क्रमांक CG 12 AN 7317 में 5-6 लोग सवार होकर झारखंड से एक शादी में शामिल होने तिबरता थाना दीपिका गये थे।सोमवार को वे वापस झारखंड जा रहे थे तभी राजपुर नगर के समीप तहसील कार्यालय के पास बलरामपुर से राजपुर की दिशा में आ रहे एक चौदह चक्का ट्रक क्रमांक CG04 LX 2922 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को साइड से ठोकर मार दी,घटना में बोलेरो चालक के पीछे सीट पर बैठे मडवनिया थाना रमना जिला गढ़वा झारखंड निवासी 18 वर्षीय असगर अंसारी आ गुलाम अंसारी की मौके पर मौत हो गई।जबकि बोलेरो में सवार अन्य लोगो को मामूली चोटें आई है,बोलेरो में करीब 5 से 6 लोग सवार थे।घटना पश्चात ट्रक चालक वाहन को लेकर भागने के फिराक में था परंतु वाहन अनियंत्रित होकर घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से जा टकराई।सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को संजीवनी की मदद से राजपुर स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कराया है।पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त करते हुए फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।