महासमुंद. सरकार को एक बड़ा राजस्व देने वाले आबकारी विभाग में महासमुंद से मिलावट के खेल का मामला उजागर हुआ है. महासमुंद में सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट करते 10 लोग पकड़े गये है, जो निम्न और ब्रांडेड शराबों में मिलावट का खेल कर न केवल लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. बल्कि सरकार को भी एक बड़ा चपत लगा रहे थे. हैरान करने वाली बात यह है कि इन 10 लोगों में 2 प्लेसमेंट एजेंसी के सेल्समैन हैं तो 8 लोग बाहरी बताए जा रहे हैं, जिसे सिर्फ शराबों में मिलावट करने के लिए बुलाया गया था.
मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के नयापारा स्थित शासकीय मदिरा दुकान में अलर्ट कमाण्डोस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी चोरी से शराब बेच रहे हैं और मिलावट का खेल चल रहा है. सूचना की तस्दीक करने के बाद आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त टीम गठित कर दुकान में छापेमारी की गई. जहां शासकीय मदिरा दुकान में दस लोग पाये गये, जो शराब की पेटी को खोलकर शराब में मिलावट कर रहे थे. उसके बाद पुलिस ने दसो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.