राजनांदगांव “कृष्ण मोहन” नक्सल समस्या को लेकर तीन राज्यो के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक राजनांदगांव में आयोजित की गई है। दुर्ग रेंज के आईजी जी पी सिंग की अध्यक्षता में यह बैठक शुरू हो चुकी है। जाहिर है की सीमावर्ती प्रदेशो की पुलिस के साथ तालमेल बैठाने और नक्सल समस्या से लड़ने के कारगार उपाय इस बैठक के अहम एजेंडे हो सकते है। फिलहाल बैठक शुरू हो चुकी है और बैठक में किन बिन्दुओ पर चर्चा हुई इस बात की जानकारी बैठक समाप्त होने के बाद ही लग सकेगी।
आपको बतादें की राजनांदगांव जिला एसपी ऑफिस में तीन राज्यों नक्सली काॅर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है। जिसमे छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र के एसपी , एडिशनल एसपी , व नक्सली अभियान से जुड़ी फोर्स के उच्च अधिकारी बैठक में शामिल है ।