नक्सल आपरेशन मे तेजी लाने आईजी ने ली बैठक.. रेंज के सभी एसपी हुए शामिल

सरगुजा(अम्बिकापुर) 

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर में श्री टी.जे.लाॅंगकुमेर, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा रेंज के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ क्राईम मीटिंग ली गई। क्राईम मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में लंबित अपराधों, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा समंस/वारंट की समीक्षा कर समस्त पुलिस अधीक्षकों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने के साथ समंस/वारंट की समय पर तामिल कराने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण करते हुये आवेदक को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में जिलों में विभागीय जांच, प्राथमिक जांच की समीक्षा कर शीघ्र निराकृत करने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा माननीय उच्चतम तथा उच्च न्यायालय में दायर याचिका में जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में जिलों में चले रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु विधिनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकोें को निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षकों को संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान के तहत्् गश्त एवं सर्चिंग तेज करने हेतु निर्देशित किया गया। क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी., पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री जी.एस.दर्रो, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री बी.एस.धु्रव, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रखर पाण्डेय, 62बटालियन सीआरपीएफ के कमाण्डेंट श्री राजीव कुमार, 81बटालियन सीआरपीएफ के कमाण्डेंट श्री अखिलेश कुमार सिंह, 10वीं बटालियन के उप सेनानी श्री डी.के.सिंह, 12वीं बटालियन के उप सेनानी तथा 18वीं बटालियन के उप सेनानी श्री नरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।