अम्बिकापुर
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज अम्बिकापुर स्थित दो अधिकारियो की घर मे दबिश दी.. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एक डीएसपी और दो इंस्पेक्टर समेत 10 कर्मचारियो के साथ फिलहाल दोनो अधिकारियो के अलग अलग ठिकानो पर कार्यवाही कर रही है.. जिसमे एसीबी के 6 अधिकारियो की टीम शहर के कुण्डला सिटी कालोनी स्थित वन विभाग के एसडीओ जी पी दुबे के यंहा बंद कमरे मे संपत्ति के दस्तावेज खंगालने मे लगी है,, तो दूसरी टीम शहर के दूसरे छोर मे स्थित रावत रेसीडेंसी के पीछे स्थित पीएचई के एसई एंव प्रभारी ईई सुरेश चंद्र महेश्वरी के घर पर कार्यवाही कर रही है.. दोनो टीम द्वारा कार्यवाही फिलहाल जारी है । गौरतलब है कि एसडीओ फारेस्ट जी पी दुबे बलरामपुर जिले मे पदस्थ है जबकि सुरेश चंद्र माहेश्वरी लंबे समय से अम्बिकापुर के पीएचई विभाग मे पदस्थ है।
जानकारी के मुताबिक पीएचई के ईई श्री माहेश्वरी पर जंहा अकूट चल अचल सपंत्ति बनाने के साथ ही विभागीय कार्यो मे आर्थिक अनियमितता की पहले से भी कई शिकायत है,, तो वही फारेस्ट के एसडीओ जी पी दुबे के खिलाफ नौकरी मे रहते हुए काफी मात्रा मे चल अचल संपत्ति के मालिक होने की शिकायत के साथ ही शहर के राजपुर रोड मे आदी पानी नाम की एक फैक्ट्री संचालन की भी शिकायत है। आय़ से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पर सुबह 6 बजे से जारी इस कार्यवाही मे दोनो अधिकारियो के पास कितनी संपत्ति मिली है , इस बात का खुलासा दोपहर बाद तक होने के आसार है,, क्योकि कार्यवाही मे शामिल कोई भी अधिकारी फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए है।