कालाधन मामला : सक्ती पुलिस का कहना जांच टीम गठित…पर ये नही बता रही किस मामले में करेगी जांच ..? इधर कालाधन कहा गया है पता नही…चोरी करने वाले अभी भी लापता..

Screenshot 20221122 151655 edited

जांजगीर चांपा । सक्ती कालेधन की चोरी का मामला अब तूल पकड़ लिया है। सक्ति से लेकर राजधानी तक कालेधन की चर्चा आम हो गई है । आखिर चोरी हुई कालेधन कहां गायब हो गया यह किसी को जानकारी नही है। वही सक्ति पुलिस का कहना है मामले में जांच टीम गठित हो गई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सक्ति पुलिस किस मामले में जांच करेगी ? वही कालेधन चोरी करने वाले अभी भी लापता हैं सबसे बड़ा सवाल पुलिस के लिए यह खड़ा हो रहा है कि पुलिस सटोरियों के कालेधन की जांच के बारे में टीम गठित कर दी है , लेकिन चोरी करने वाले लोगों को पुलिस नहीं पकड़ रही है यहां तक इस मामले में सक्ति पुलिस ने f.i.r. तक दर्ज नही किया है ।इसलिए पूरे मामले में शक की सुई पुलिस पर ही घूम रही है। आखिर पुलिस बिना शिकायत के मामले में कालेधन की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज क्यो खंगाल रही थी।  वही सीसीटीवी फुटेज नहीं देने पर दुकान संचालक को फंसाने की धमकी भी दे डाली । बाद में पुलिस मामला बढ़ते देख मीडिया को सफाई देते हुए पूरे मामले में अपने आप को पाक साफ बताते रहे । लेकिन शहर में चर्चा है कि पुलिस सटोरियों के साथ मिलकर कालेधन की खोज में मोटी रकम ली है । वही जिन आरक्षकों की मदद से सटोरियों ने काले धन की पतासाजी की वे आरक्षक भी मोटी रकम लेकर सटोरियों की मदद कर रहे थे।  अब पुलिस के ऊपर सबसे बड़ा दाग लग गया है। वही सटोरियों द्वारा चोरी करने वाले शख्स को भी बड़ा इनाम दिया दिया है और सक्ति शहर के आसपास नजर नहीं आने की धमकी देते हुए उसे गायब कर दिया है। इधर हरेठी गांव के सरपंच गांव के लोगों का लापता होने की शिकायत पुलिस से करने की तैयारी कर रहा है वही लापता हुए लोगों के परिजन भी पुलिस से मिलने वह सटोरियों के खिलाफ शिकायत करने की मंशा जाहिर कर रहे हैं।  अब पुलिस पूरे मामले में किस एंगल से जांच शुरू करती है यह आने वाले समय ही पता चल पाएगा । लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सटोरियों से पुलिस पूछताछ क्यों नहीं कर पा रही है। यह भी बड़ा सवाल उठ रहा है।