नई दिल्ली
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नोटबंदी के बाद से गोल्ड और कैश की जब्ती में तेजी आई है। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने दावा किया है कि उसने पिछले हफ्ते में 20 लाख जब्त किया है। हालिया मामले में दो परिवारों के पास से 16 किलो सोना बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक ये लोग गोल्ड को बच्चे के डायपर और तौलिए में छिपा कर ले जा रहे थे।
डायपर में गोल्ड
दुबई से दिल्ली आ रहे 6 यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत के रहने वाले हैं। इनके साथ 2 बच्चे भी थे। इन्होंने गोल्ड को बच्चे के डायपर और तौलिए में छिपाया था। हालांकि ये लोग कस्टम अधिकारियों के हत्थे चढ़ गए हैं और इनसे पूछताछ जारी है।
विदेशी भी गिरफ्तार
सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद से एयरपोर्ट से अब तक 6.9 करोड़ कैश बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा ब्लैक को वाइट करने के लिए यूज हो रहा 9 करोड़ रुपए का गोल्ड भी जब्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है। साथ ही दर्जन भर विदेशियों को भी पैसे के साथ दबोचा गया है।