डां चरण दास मंहत केले के तने से बने जैकेट पहन कर पहुचें विधानसभा भवन…..

संजय यादव
जांजगीर चांपा। जिले के सक्ती विधानसभा के विधायक एवं छ.ग. विधानसभा के नये अध्यक्ष डां चरण दास मंहत आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन मेें नये अंदाज में दिखे। वे अपने क्षेत्र बेहराडीह के महिला समूह द्वारा बनाये गये केले के रेसे से बने जैेकेट पहन कर विधानसभा मे नजर आये। डां चरण दास मंहत जैकेट में कुछ अलग ही नजर आ रहे थे। वही उन्हाने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अपने ही विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हे भेट किया हुआ है। अच्छा लगा इसलिए आज नये जिम्मेदार की शुरूवात के साथ यह जैकेट पहन कर विधानसभा आये है।
कैसे बनाया जाता है केले के तने से बने जैकेट…
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा एवं बेहराडीह के महिला समूहो द्वारा यह काम किया जाता हैं वे केले के तने को मशीन पर पेर कर रेसा निकालते है फिर उन्हे बुनकर जैकेट तैयार किया जाता है। इस प्रकार महिला समूहो द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से कई प्रयोग किये हुऐ है। इस प्रकार महिला समूहो के द्वारा बनाई केले के तने से जैकेट के प्रशंसा पूरे प्रदेश के अलावा विदेशो मे भी हो चूकी है।