जिला पंचायत जांजगीर चांपा में कांग्रेस का कब्जा… .यनीता चंद्रा 8 के मुकाबले 17 मत पाकर 9 मतों के अंतर से बनी अध्यक्ष तो राघेवन्द्र सिंह 10 के मुकाबले 15 मत पाकर 5 मतों के अंतर से जीते ….

????????????????????????????????????

जांजगीर चांपा। प्रदेश के सबसे बड़े जिले जांजगीर.चांपा के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है । अध्यक्ष पद के लिए यनीता चंद्रा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए राघवेंद्र प्रताप सिंह विजयी हुए हैं। इस तरीके से जिले के जनपदों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के बाद एक बार फिर जिला पंचायत में भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर सुबह से ही गहमागहमी की स्थिति थी क्योंकि जिला पंचायत के सदस्यों को जिले से बाहर भेजा गया था । 25 सदस्यी जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित 14 उम्मीदवार विजई हुए थे । जबकि 8 भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते थे । वही तीन अन्य उम्मीदवार विजई हुए थे । अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद को लेकर दोनों ही दलों कांग्रेसी एवं भाजपा में सीधा मुकाबला था और सुबह जब बस में सभी सदस्यों को लेकर जिला पंचायत मुख्यालय वोटिंग के लिए पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी । दोपहर में वोटिंग के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यनीता चंद्रा को 17 वोट मिलेए जबकि भाजपा के टिकेश्वर गवेल को 8 मत प्राप्त हुए। इस तरीके से कांग्रेसी प्रत्याशी यनीता चंद्रा ने 9 वोटों से जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 15 मत मिले तो वहीं भाजपा के गगन जयपुरिया को 10 मत मिले इस तरह से उपाध्यक्ष पद पर भी 5 मतों के अंतर से कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली। जीत के बाद अध्यक्ष यनीता चंद्रा ने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था मे सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी वहीं उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने और राज्य सरकर की कार्ययोजना पर काम करने की बात कही।

Random Image