छत्तीसगढ़ मे पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण बहुत बड़ी सौगात : गिरधारी यादव

जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के यशस्वी कर्मयोगी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण 14% को बढाकर 27% आरक्षण घोषित किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है इस महतीपूर्ण फैसले से छत्तीसगढ़ मे पिछड़ा वर्ग को जहाँ उसका उचित अधिकार प्राप्त हुआ है वही भूपेश बघेली जी के ठोस निर्णय ने पिछड़ो का दिल जीत लिया है ।उक्त बाते कचहरी चौक जाजगीर मे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण 27% आरक्षण घोषित किए जाने पर गिरधारी यादव पूर्व सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित पटाखे मिठाई वितरण कार्यक्रम मे श्री यादव ने व्यक्त किया । गिरधारी यादव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार लगातार अपने जनहित के महत्वपूर्ण फैसले के देश मे अलग पहचान बना रही है अपने महज 7माह के कार्य काल मे भूपेश सरकार ने ऐतिहासिक काम कर हर क्षेत्र मे नया आयाम हासिल किया । श्री यादव ने कहा छत्तीसगढ़ मे पिछड़ा वर्ग की 52% प्रतिशत आबादी को उसका उचित अधिकार देने मे जो कड़ा निर्णय भूपेश बघेल जी ने लिया है वह इतिहास के पन्ने पर सवर्ण अछरो मे दर्ज होगा। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वालो मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव गिरधारी यादव सहित योगेश साहू प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस,सत्य प्रकाश निर्मलकर,हेमलता राठौर ,गौतम राठौर ,जादू साहू ,पूनम,पूरबी,दुरगेश टंडन ,सुरेश यादव ,सुरेन्द्र यादव ,राजकुमार कश्यप ,राधाकृष्णन गोपाल ,विजय कहराफूलचंद टंडन ,विनोद कुमार,चन्द्रकांत,गणेश राम,नकुल कश्यप,गयाराम सारथी,उदयराज,जगदीश टंडन,बाबा साहू,आदि साथीगण उपस्थित थे।